सोनभद्र, जनवरी 29 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पालिटेक्निक कालेज के पास बुधवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थिति में एक किशोरी का दुपट्टा के सहारे पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। लोढ़ी ग्राम पंचायत के कालिन बस्ती निवासी 17 वर्षीय चांदनी पुत्री शंकर, बुधवार की दोपहर करीब एक बजे घर से निकली थी। इस बीच उसका शव संदिग्ध परिस्थति में पालिटेक्निक कालेज के पास स्थित पेड़ में लटकता हुआ मिला। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। लोढ़ी चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पेड़ से नीचे उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की ज...