सोनभद्र, फरवरी 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव स्थित बंजरिया नहर में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का नहर में तैरता हुआ शव मिला। लावारिश हालत में शव मिलने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब कार्ड से मिले आधार कार्ड के बाद शव की पहचान की। पुलिस ने मृतक की पहचान चंदौली जिले के चरकघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी गांव निवासी 42 वर्षीय बिरबल पुत्र रामलाल के रूप में की। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने निकलने तो नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता देख पुलिस को सूचना दिया। अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सुचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। वहीं घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलव शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही। काफी देर के बाद जेब से मिले आधार ...