अयोध्या, अक्टूबर 14 -- बीकापुर,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर भग्गू गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे कुएं में मिला है। मृतक की पहचान हरिपाल पुत्र मघई के रूप में हुई है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल हुई है। परिजनों के अनुसार हरिपाल रविवार शाम को घर से निकले थे और देर रात तक वापस नहीं लौटे। सोमवार सुबह परिजनों ने गांव के बाहर एक पुराने कुएं के पास उनकी चप्पल देखी। शंका होने पर कुएं में देखने पर हरिपाल का शव अंदर दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और नायब तहसीलदार राम खेलावन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव को कुएं से बाहर निकलवाया और विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नायब तहसीलदार राम खेलावन ने बताया कि मृतक हरिपाल की दो पुत्रियां हैं,जिनमें से एक की श...