देवरिया, जुलाई 7 -- सलेमपुर, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। संदिग्ध परिस्थितियों में एक 50 वर्षीय महिला की जल कर रविवार की दोपहर मौत हो गई, उसका शव काफी देर बाद घर में पड़ा रहा। घर से जलने की दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचकर एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व सीओ दीपक शुक्ल ने घटना की जानकारी ली। जबकि डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। मामले में पुलिस महिला की बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा मोहन वार्ड नं. 4 में सुनीता देवी(50) पत्नी देवानंद अपने बेटे व बहू के साथ एक किराए पर एक कच्चे मकान में रहती थी। वह इधर- उधर घूम कर झाडू लगाने का काम करती थी। रविवार की दोप...