सोनभद्र, नवम्बर 18 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षेत्र निगाई के टोला बोकराखाड़ी में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला। सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय प्रभु नारायण पुत्र राजकुमार, निवासी निगाई टोला बोकराखड़ी के रूप में हुई है। ग्रामीणों की माने तो वह घर लौटते समय खेत की मेड़ पर उसका पैर फिसल गया। खेत में पानी भरे होने के कारण सम्भवत: उसके नाक-मुंह में पानी चला गया जिससे उसकी मौत हो गई हो। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस का कहना ह...