सिद्धार्थ, सितम्बर 5 -- भवानीगंज (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा स्थित विदेशी मदिरा एंव बीयर की दुकान में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे संदिग्ध परस्थितियों में मुनीम शव का पंखे से लटकता मिला है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर साथ रहने वाले एक साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। दुकान मालिक पर भी संलिप्तता का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कोल्हुई गांव निवासी सुजीत कुमार (26) पुत्र श्रीराम शर्मा भवानीगंज कस्बे से सटे भिटौरा में संचालित कंपोजिट शराब की दुकान पर मुनीम का काम करता था। उसका शव दुकान में संदिग्ध परस्थितियों में लटके होने की जानकारी पुलिस को दी गई। मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया। लोगों क...