सिद्धार्थ, मई 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव में मंगलवार को पेड़ पर फंदे से लटकता एक किशोरी का शव मिला। मृतका क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के भिटौरा गांव में मंगलवार भोर में लोगों को रामफेर के घर के पास स्थित एक आम के पेड़ से लटकता शव दिखाई पड़ा। करीब पहुंचने पर पता चला कि वह गांव निवासी नीलम (15) पुत्री रामफेर का शव है। सूचना ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी किशोरी के परिजनों ने थाने पर दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में ले लिया। कुछ ही समय बाद मौके पर फारेंसिक टीम भी पहुंच कर जांच में जुट...