बदायूं, अप्रैल 26 -- संदिग्ध पदार्थ खाने खाने से एक किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोेर्ट में जहरीला मौत की वजह साफ न होने पर विसरा सुरक्षति कर जांच के लिए भेजा है। वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है। मामला उघैती थाना क्षेत्र के रियोनाई कुंदन गांव का है। यहां 14 वर्षीय किशोरी सुशीला पुत्र नंदराम ने संदिग्ध परिस्थितियों में संदिग्ध पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।...