बस्ती, सितम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। जिले के गौर थानांतर्गत टिनिच चौकी क्षेत्र के पंडितपुर में संदिग्ध नकाबपोश के आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। नकाब पहने संदिग्ध व्यक्ति गांव में एक घर के पास गन्ने के खेत से निकलता दिखा। उसे देखते ही एक महिला बेहोश हो गई। घटनाक्रम की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और पूरे खेत को चारों तरफ से घेर लिया। करीब दो घंटे तक घेराबंदी के बाद भी संदिग्ध का कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा है कि इसी गांव के रामशब्द चौधरी के बेटे हरेन्द्र की पत्नी पूनम घर के दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर बर्तन धो रही थीं। उसी समय घर के पीछे स्थित गन्ने के खेत से नकाब लगाकर एक संदिग्ध व्यक्ति निकला और सीधे पूनम की ओर बढ़ने लगा। संदिग्ध को देखते ही पूनम घबरा गईं और जोर-जोर से शोर मचाते हुए घर की ओर भागीं। डर के कारण वह बरामदे में पहुंचते ...