सुपौल, अप्रैल 25 -- नर्मिली, निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के बाद सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। भारत-नेपाल सीमा पर कुनौली में पुलिस और एसएसबी ने गुरुवार को ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। कुनौली एसएसबी कैम्प के असस्टिेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार झा ने कहा कि आतंकी घटना के बाद से बॉडर पर सभी आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। संदग्धि आवागमन पर रोक लगा दी गई है। सीमा पर घुसपैठियों को सावधान करने के लिए कड़ी चौकसी का संदेश पुलिस और एसएसबी ने सीमा पर लोगों को दिया। गश्ती के दौरान सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त पेट्रोलिंग कुनौली बॉर्डर से शांतिवन तक हुई। कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने कहा कि कोई भी संदग्धि व्यक्ति नजर आए तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को द...