गोरखपुर, सितम्बर 15 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। ड्रोन और संदिग्धों के दिखाई देने पर इलाके के गांवों में पहरा तेज हो गया है। लाठी डंडे के साथ-साथ ग्रामीणों ने लाइसेंसी बंदूक और रिवाल्वर भी लेकर पहरा देने लगे हैं। घघसरा चौकी क्षेत्र के अलगटपुर में शनिवार देर रात दो संदिग्धों को घर के पीछे घूमते देखकर महिलाओं ने शोर मचा दिया। जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक संदिग्ध फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन से रेकी कर चोरी की घटना होने के मामले में गांव के लोग काफी चौकन्ने हो गए हैं। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर, खानिमपुर, भिलोरा, गैसपुर समेत अन्य गावों में ग्रामीण पहरा दे रहे हैं। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मझौरा, कटसहरा, भदरखी, बिगही, भदरखी,भेलाभार, बकुलही सहित एक दर्जन गांव में लोग पहरा दे रहे हैं। सह...