कौशाम्बी, मई 17 -- एयरपोर्ट थाने के भीखपुर मेंडवारा गांव में ससुराल गए युवक की शुक्रवार रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास जहर की खाली पड़ी शीशी मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। भीखपुर मेंडवारा गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र जोखुलाल ने अपनी पांच बेटियों में सबसे बड़ी बेटी मोनी की शादी कौशांबी थाने के मेंड़हा गांव निवासी कमलेश (35) पुत्र देवराज के साथ सन् 2010 में किया था। लगभग तीन महीने से मोनी मायका में माता पिता के साथ रहती है। जबकि पति कमलेश अहमदाबाद में मजदूरी करता था। हरिश्चंद्र के अुनसार तीन दिन पहले उनका दामाद उनके घर आया हुआ था। शुक्रवार को वह अपने बेटे अंकित, नन्हा, बेटी अंकिता का आधा...