कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। नौबस्ता में संदिग्ध हालात में घायल हुई शिक्षिका की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंचे मायकेवालों ने संदेह जताते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेजा। नौबस्ता के हंसपुरम निवासी राव गजेंद्र यादव प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक है। उनके परिवार में 42 वर्षीय पत्नी साधना और एक बेटा श्रेयस है। उनकी पत्नी प्रतापपुर पतारा प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका है। राव गजेंद्र ने बताया कि उनके घर में निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए वह नीचे के हिस्से में सो रहे थे। जबकि, पत्नी व बेटा अलग सो रहे थे। शनिवार सुबह जब सोकर उठे तो पत्नी बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिली। तत्काल उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रात में पत्नी की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे मा...