हापुड़, जुलाई 13 -- कचहरी रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के पास रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। राजीव नगर मोहल्ले में रहने वाले हरपाल प्रजापति का बेटे अमित प्रजापति (उम्र 42) की शनिवार की देर रात को संदिग्ध दशा में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार अमित पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जो कुछ दिन पहले दिल्ली चला गया था, लेकिन वापस गढ़ लौट आया। तभी से बीमार भी चल रहा था, अचानक मौत होने से नगर में भी शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत...