कौशाम्बी, मई 3 -- संदीपनघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले निवासी फूलचंद ने अपनी 26 वर्षीय बेटी पूजा की शादी चार साल पहले इलाके के कशिया पूरब गांव में की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार की रात करीब 10 बजे संदिग्ध दशा में विवाहिता की तबीयत खराब हो गई। ससुरालीजनों ने उसको एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया। वहां शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई। शनिवार को एसआरएन चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। एसआरएन चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि विवाहिता की मौत जहर निगलने से हुई है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर जहर देकर बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। वहीं, सं...