गंगापार, जनवरी 30 -- बुधवार रात करछना के घोड़ेडीह गांव में संदिग्ध दशा में कच्चे घर में लगी आग लग गई।जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक कुछ नगदी सहित हजारों के जेवरात और हजारों के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था।घोड़ेडीह गांव निवासी हरिशंकर शर्मा पुत्र स्व जगत बहादुर शर्मा गांव में ही स्थित विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मचारी हैं। रोज की तरह वह खाना खाने के बाद पावर हाउस में सोने चले गये। इसी दौरान घर में आग लगने की चीख सुन मौके पर पहुंचे,लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक नगदी समेत हजारों की गृहस्थी के साथ जेवरात भी आग की भेंट चढ़ चुके थे।स्थानीय लोगों की मदद् से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।भु्क्तभोगी के मुताबिक नीचे पक्के मकान के ऊपर खपरैल बना था।आशंका है कि कुछ लोग चोरी की नीयति से घर में घुसे ...