कौशाम्बी, जुलाई 8 -- प्रयागराज के एक मजदूर की सोमवार को संदिग्ध दशा में बुलंदशहर में मौत हो गई। पत्नी ने भट्ठा मालिक व ठेकेदार पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस तहरीर दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट गांव का दिलीप कुमार (30) पुत्र राम औतार बुलंदशहर जिले के सिलारपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी सुनीता ने बताया कि ठेकेदार ने सोमवार दोपहर फोन पर बताया कि संदिग्ध दशा में उसके पति की मौत हो गई है। थोड़ी देर बाद ठेकेदार, भट्ठा मालिक व साथी मजदूरों ने बताया कि जहरीला कीड़ा काटने से उसकी मौत हुई है। रात करीब 11 बजे ठेकेदार शव लेकर गांव पहुंचा। लाश देख परिजन दहाड़े मारकर रो पड़े। मंगलवार सुबह पत्नी ने बेटे आदित्य के साथ था...