कौशाम्बी, अगस्त 25 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव के बाहर स्थित ससुर खदेरी नदी में मवेशियों को चराने गए बुजुर्ग संदिग्ध दशा में लापता हो गए। देर तक वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। नदी किनारे चप्पल और लाठी मिलने से परिजनों के होश उड़ गए। नदी में डूबने की आशंका को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल डलवाकर बुजुर्ग की तलाश में जुट गई है। मखऊपुर गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग रतन यादव पुत्र लाला सिंह यादव सोमवार दोपहर मवेशी चराने के लिए गांव के बाहर स्थित ससुर खदेरी नदी की तरफ गए हुए थे। इसी दौरान वह संदिग्ध दशा में लापता हो गए। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल डलवाकर बुजुर्ग की तलाश म...