प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- लीलापुर थाना के सिंधौर गांव के नवतरवा में शुक्रवार की रात 96 वर्षीय शहीदुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के दामाद एजाज खान ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शहीद्दुीन कई दिनों से बीमार भी थे और परिजन उनका इलाज करा रहे थे। शुक्रवार की रात अचानक मौत हो गई। इधर, बुजुर्ग की मौत के बारे में दामाद एजाज खान जो वाराणसी में रहता है उसे जानकारी हुई तो उसने ससुरालीजनों पर कथित रूप से मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। लीलापुर एसओ मनोज पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहर...