कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मनौरी बाजार में शनिवार सुबह संदिग्ध दशा में मजदूर का शव बंद गोदाम में मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मखऊपुर गांव निवासी 30 वर्षीय हरिओम पुत्र कमलेश मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह पल्लेदारी करने मनौरी बाजार गया हुआ था। वहां बाजार के रामचंद्र केसरवानी की गोदाम में सामान रख रहा था। इसी दौरान मालिक गोदाम में ताला बंद करके घर चले गए। जबकि हरिओम गोदाम में ही बंद रहा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। काफी खोजबीन ...