कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। मृतका के पिता की सूचना पर मौके में पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के बरैसा गांव निवासी मिथिलेश कुमार की शादी सात वर्ष पहले गिरसा गांव के राम भवन की पुत्री रीना देवी के साथ हुई थी। शादी के करीब एक साल बाद मिथिलेश रोजगार के लिए महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करने लगा। उसकी पत्नी घर के अन्य सदस्य नन्द एवं जेठानी के साथ रह रही थी। बताते हैं कि किसी बात को लेकर उसका जेठानी एवं नन्द से विवाद होता रहता था। शनिवार की शाम भी कहासुनी हुई थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई भी की थी। रविवार की सुबह घर के एक कमरे में संदिग्ध दशा में रानी दे...