कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- संदिग्ध दशा में रविवार की शाम युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव फंदे पर लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पपरी थाने के ऊगरिया खालसा गांव निवासी छोटू (20) पुत्र मोहनलाल मुंबई में रहकर काम करता था। रविवार सुबह ही वह मुंबई से घर लौटा था। शाम को घर में अकेला होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर लौटे परिजनों ने शव फांसी के फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चायल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर...