कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव में शनिवार रात महिला की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस लेकर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करारी थाने के अमुरा गांव निवासी गीता देवी (35) की शादी लगभग 15 साल पहले चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव निवासी राजेश कुमार सरोज उर्फ राजू के साथ हुई थी। राजू मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। पत्नी घर पर ही सिलाई का काम करके घर का खर्च चलाने में सहयोग करती थी। पति राजू ने बताया कि शनिवार रात वह अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान रात में पंखे पर साड़ी का फंदा बनाकर खुदकशी कर लिया। जबकि मृतका के भाई जयसिंह का आरोप है कि पति ने गला दबाकर हत्या किया है। जयसिंह हत्या करने की तहरीर पुलिस को ...