कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- कमरे में मंगलवार सुबह रस्सी के सहारे युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पूरामुफ्ती थाने के सल्लाहपुर निवासी दिलीप कुमार का 38 वर्षीय बेटा अमित कुमार पेशे से ऑटो चालक था। वह ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता था। परिजनों के अनुसार, सोमवार को वह परिजनों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। लौटने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। इसी दौरान संदिग्ध दशा में उसका शव बांस में रस्सी के सहारे लटक रहा था। शव फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा और समीप के ही निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां डाक्टरों...