कौशाम्बी, जुलाई 17 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपन घाट थाने के हर्रायपुर गांव में गुरुवार सुबह घर के अंदर संदिग्धदशा में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की वजह परिजन नहीं बता पा रहे हैं। मामले में पहुंची पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हर्रायपुर निवासी फूलचंद्र रैदास किसानी कर परिवार का गुजारा करता है। गुरुवार सुबह वह खेत की ओर गया था। परिवार के अन्य लोग भी अपने अपने कामों में व्यस्त थे। इसी दौरान उसके बेटे धीरेंद्र कुमार (20) ने पंखे के चुल्ले से लटककर जान दे दी। खेत से लौटने के बाद पीछे कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की खबर फैलते ही घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। शव को फंदे से नीचे उतारकर पिता ने थाने जा...