हापुड़, दिसम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड स्थित पर 35 वर्षीय एक युवक का शव मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार मरने वाले की की पहचान सिखेड़ा निवासी कर्मवीर पुत्र स्वर्गीय प्रेमपाल के रूप में हुई है। आसपास की लोगों ने सड़क किनारे शव को देखा पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस ने समय पर पहुंच कर शिनाख्त कराई फिर आसपास के लोगों से पूछताछ की शरीर पर किसी प्रकार के की स्पष्ट चोट के घाव नहीं मिले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक में बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। जांच हर तरीके से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...