कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- कोखराज व कौशाम्बी थाना क्षेत्र की दो किशोरियां संदिग्ध दशा में लापता हो गईं। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि वह परदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर पत्नी और बच्चे रहते हैं। पीड़ित की मानें तो पांच अक्तूबर की शाम उसकी 14 साल की बेटी संदिग्ध दशा में लापता हो गई। खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। वहीं, कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का कहना है कि चार अक्तूबर की दोपहर उसकी नाबालिग बेटी अचानक लापता हो गई। तमाम प्रयासों के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं लगा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों मामलों में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कराया गया है। थाना प्रभारियों को किशोरियो...