प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों की दहशत में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने रात में संदिग्ध युवक पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पानी पीने के चक्कर में उसकी ट्रेन छूट गई थी। मानिकपुर नगर पंचायत के पूरे अली नकी मोहल्ले में शनिवार रात लोग चोर की दहशत में पहरा दे रहे थे। रेलवे स्टेशन के बगल एक युवक को संदिग्ध दशा में टहलते देख लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। लोग उसकी पिटाई करने लगे। पुलिस पहुंची तो युवक को थाने ले गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र राम किशन पटेल निवासी हाजीपुर ऊंचाहार जिला रायबरेली बताया। उसने बताया कि वह रात में ऊंचाहार स्टेशन से टे्रन से प्रयागराज जा रहा था। मानिकपुर में पानी पीने के लिए उतरा तो ट्रेन छूट गई। वह स्टेशन पर ही रुक गया, ...