प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- गौरा। संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं बाइक भी जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरीके से आग बुझाई। इस घटना से खलबली मची रही। रानीगंज थाना क्षेत्र के खाखापुर गांव निवासी राजेश प्रजापति के घर में बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक कमरे में आग लग गई। आग की लपटे देख घरवालों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरीके से आग बुझाया, लेकिन घर में रखे सारे सामान व बाइक भी जल गई। घटना से अफरातफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...