कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के सैदपुर मजरा दुर्गापुर गांव में सोमवार दोपहर संदिग्ध दशा में युवक का शव पेड़ के फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक पड़ोसी युवक के साथ रविवार शाम को घर से निकला था। सैदपुर गांव निवासी मजदूर केशन निषाद ने बताया कि रविवार शाम उनका पांचवें नंबर का 25 वर्षीय बेटा संदीप निषाद पड़ोसी रवि के साथ घर से निकला था। देर रात तक वह नहीं लौटा तो उसे फोन लगाया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद उन्होंने रवि के घर जाकर संदीप के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि पहले तो रवि संदीप के बारे में बताने से आनाकानी कर रहा था। जोर देकर पूछने पर उसने गाली गलौज किया और...