कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। भरवारी के मेहता रोड मोहल्ला निवासी काशीनाथ वर्मा ने बताया कि 21 जुलाई को उसका 12 साल का बेटा प्रिंस उर्फ अनुज अपनी बहन को लेने कस्बा स्थित एनडी कॉन्वेंट स्कूल गया था। वह बहन को लेकर घर लौट आया। पीड़ित की मानें तो एक दिन पहले उसके बेटे को चांदी की चेन पड़ी मिली थी। इसे देने के लिए वह दोबारा स्कूल गया। इसी के बाद से लौटकर नहीं आया। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...