कौशाम्बी, मार्च 6 -- पिपरी थाने के बूंदा गांव के बाहर गुरुवार दोपहर संदिग्ध दशा में कबाड़ की दुकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान को छूने लगी। आग की लपटों को देख मौके पर जुटे लोगों ने सबमर्सिबल से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखा लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया। बूंदा गांव निवासी सलीम अहमद पुत्र अजमत अली ने गांव के बाहर ही एफ ए इंटरप्राइजेज के नाम से कबाड़ की दुकान खोल रखी है। गुरुवार दोपहर संदिग्ध दशा में उसकी दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने रौद्र रुप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सबमर्सिबल के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखा लगभग दो लाख रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया। आगजनी से दुकानदार के होश उड़ गए। घटना के बाद से दुकान मालिक का रो रोकर बुरा हाल है। ग्...