कौशाम्बी, मार्च 19 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव निवासी एक अधेड़ की सोमवार को संदिग्ध दशा में मौत हो गई। देर शाम उसका शव घर के भीतर पड़ा मिला। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है। बाकरगंज गांव निवासी सुरेश सिंह (53) किसानी करते थे। उनके बेटे पुष्पेश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह वह पत्नी-बच्चों के साथ अपनी ससुराल फतेहपुर जिले के बल्ला गांव गया हुआ था। देर शाम लौटकर आया तो देखा कि पिता सुरेश सिंह की लाश घर के भीतर जमीन पर पड़ी थी। ऊपर छत में फांसी का फंदा लगा हुआ था, जिसकी रस्सी टूटी थी। परिवार वाले आनन-फानन अधेड़ को लेकर नजदीकी निजी अस्पताल गए। जहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू थामे नहीं थम रहे ...