बाराबंकी, जून 30 -- फतेहपुर। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी एक युवक रविवार की शाम पुलिया के नीचे संदिग्ध दशा में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। घरवाले उसे फतेहपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रायपुर मजरे मोहम्मदपुर खाला में मजदूरपेशा बैजनाथ उर्फ भग्गन यादव की चार पुत्रियां हैं। इसके अलावा अखिलेश (23) इनका एकलौता पुत्र था। वह कैटरिंग में मजदूरी आदि का काम करता था। एक वर्ष पूर्व उसका विवाह अंजली से हुआ था। रविवार दोपहर हुई बारिश के बाद अखिलेश रायपुर-चंदूरा मार्ग पर पुलिया के नीचे अचेत अवस्था में पड़ा दिखा। उसके दोनों चप्पल सिर के नीचे रखे थे। आंख के नीचे व चेहरे पर चोट के निशान थे। उसे नशे में पड़ा समझ कर राहगीर आते जाते रहे। कुछ लोगों ने उसे पहचान कर सूचना घरवालों को दी। यहां पहुंचे परिजन उसे उठा कर ...