गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नशीली दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग को देखते हुए उनपर नकेल कसने के लिए औषधि विभाग संदिग्ध दवा कारोबारियों की कुंडली निकालेगा। विभाग यह कार्रवाई आयुक्त के निर्देश पर कफ सीरप की तस्करी को देखते हुए करेगा। विभाग टीम बड़ी से लेकर छोटी दवा की दुकानों पर दवाओं के साथ लाइसेंस की जांच कर रही। जिले में कफ सीरप और कैंसर की दवाओं की कालाबाजारी रोकने को लेकर औषधि विभाग सख्त है इसको लेकर विभाग ने पिछले दिनों 15 दवा दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। अब विभाग कोडीनयुक्त कफ सीरप,नशीली दवाओं की दुकानों पर जांच करेगा। इसके लिए जिला स्तरीय टीम का गठन भी किया गया है। जिला औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सभी संदिग्ध दवा फर्मों के लाइसेंस की समीक्षा की जाएगी, लाइसेंस फर्जी पाए जाने पर दवा फर्म का लाइसेंस तत्काल ...