मऊ, सितम्बर 29 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के कई गांवों में रात के समय उड़ते संदिग्ध ड्रोन की अफवाह के बीच मधुबन पुलिस ने रविवार को कई गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। खुद सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजीव सिंह दल बल के साथ सिकड़ीकोल, दरगाह में चौपाल लगाकर जन संवाद स्थापित किया। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अफवाह नहीं फैलाने की अपील की। सिकड़ीकोल गांव में जन चौपाल को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र के कई गांव में रात में उड़ते संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी इसके फोटो, वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि अब भी नहीं हो पाई है कि क्या यह केवल एक अफवाह है या सचमुच में किसी शरारतीतत्व या उसके ग्रुप द्वारा ऐसा किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। ऐसे में लोगों को ...