रामगढ़, अक्टूबर 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी सेविका अंजलि गाड़ी हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए रामगढ़ पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। जिले भर की फैक्ट्री, प्लांट और सीसीएल की कोलियरियों को खंगाला जा रहा है, जहां इस बात की आशंका है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक लेकर छिपा हो सकता है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ट्रक और उसके ड्राइवर की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। रामगढ़ और रांची के टोल प्लाजा पर लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि ट्रक की आवाजाही का सुराग मिल सके। इधर रविवार को एसपी अजय कुमार ने चैनगड़ा फ्लाईओवर के पास स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की और फोरलेन किनारे लगे ...