औरंगाबाद, मार्च 5 -- टीबी रोग को पूरी तरह समाप्त करने को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद के द्वारा निजी चिकित्सकों के साथ सतत चिकित्सीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार की रात कार्यशाला में आईएमए के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। आईएमए की सचिव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा रानी सिंह ने गर्भाशय में होने वाली टीबी के लक्षण, उसकी जांच और उपचार के बारे में जानकारी दी। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने जिले को टीबी रोग से मुक्त करने में निजी और लोक साझेदारी पर विस्तृत जानकारी दी। पटना से आए प्रशिक्षक डब्लूएचओ के सलाहकार डॉ राजीव कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से निजी चिकित्सकों को टीबी की नोटिफिकेशन की संख्या बढ़ाने, सभी यक्ष्मा रोगियों की बलगम जांच करवाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही यक्ष्...