श्रावस्ती, फरवरी 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। गांव में संदिग्ध जानवर की आहट से ग्रामीण दहशत में आ गए। लाठी डंडे से लैश ग्रामीण टार्च के सहारे गांव के बाहर बाग व झाड़ियों में घंटो तलाश करते रहे। लेकिन लोगों को कोई जीव नहीं दिखा। इसके बाद भी लोग एहतियातन रात भर जागते रहे। सिरसिया थाना क्षेत्र के चिल्हरिया गांव में शनिवार आधी रात तक अफरा तफरी मची रही। गांव निवासी वृद्धा फूलमती घर के सामने बने मंदिर के पास छोटे छोटे बच्चों के साथ खड़ी थी। इस दौरान मंदिर के पास ही खेत में उन्हें कोई संदिग्ध जीव दिखाई दिया। फूलमती व बच्चे बाघ आया कहते हुए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण लाठी डंडा व टार्च लेकर दौड पड़े। महिला के बताए स्थान समेत ग्रामीण गांव के बाहर खेत, बाग व झाड़ियों में तलाश करने लगे। लेकिन उन्हें कोई जीव नहीं दिखा। इसके बाद भी लोग घंटों हलकान ...