पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- थल। थल में थाना दिवस का आयोजन हुआ। शनिवार को थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डे की अध्यक्षता में हुए बैठक में व्यापारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष पांडे ने मौजूद लोगों को देश में हो रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही पुलिस ने लोगों से अपने आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि व व्यक्ति के दिखाये देने पर उसकी सूचना पुलिस को देने को कहा। एसआई विनोद भट्ट, एसआई दिनेश शर्मा ने मकान मालिको से सभी किरायेदारों का सत्यापन अवश्य करने को कहा। बैठक में भास्कर भट्ट, गंगा सिंह मेहता, दया कृष्ण भट्ट, मनोहर सिंह, दिनेश पाठक, सुनील सत्याल, गोकुल प्रसाद, राम सिंह, भुवन चन्द्र पाठक, हीरा सिंह चुफाल, आन सिंह, कमलेश सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...