बाराबंकी, जून 23 -- बाराबंकी। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर रविवार को जहांगीराबाद थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी सिटी सुमित त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल भी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, ताजियादारों और शांति समिति के सदस्यों के साथ संवाद किया गया। अधिकारियों ने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। सीओ सुमित त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। एसओ दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। बैठक में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पानी की व...