पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संदिग्ध गतिविधि करते छह युवकों को मधुबनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान डीएवी चौक निवासी मो शाहिल, सिपाही टोला एटीएम के समीप रहने वाले मो सज्जाद, सिपाही टोला बक्साघाट रोड निवासी राजा मेहता, सिपाही टोला डॉलर हाउस चौक निवासी पुष्पम सिंह, सरसी थाना के रघुनाथपुर निवासी राजा कुमार झा एवं दीपक कुमार झा के रूप में की गई है। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि इनमें तीन आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बक्साघाट के समीप कुछ युवक स्मैक पीने के लिए जमा हुए हैं। पुलिस जब वहां पहुंची तो उनकी गतिविधि संदिग्ध पाई गई। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...