देवघर, जुलाई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला 2025 के दौरान बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच, पुलिस ने सात संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए संदिग्धों में जसीडीह के अलावा रांची, बिहार के कटोरिया व उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अलावे विभिन्न जिलों का निवासी शामिल है। जानकारी के अनुसार बाबा मंदिर परिसर से निकलने के बाद आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस ने इन युवकों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया। उन्हें मौके पर रोका गया और तलाशी ली गई, हालांकि किसी के पास से चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हुआ। फिर भी पुलिस ने नगर थाना में रख कर पूछताछ शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवकों से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह मेला क्षेत्र में किस उद्देश्य से पहुंचे थे। कहां ठहरे हैं, कोई आपराधिक रिकॉर्ड है ...