सीतामढ़ी, अक्टूबर 10 -- सीतामढ़ी। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की चौकसी को और तेज कर दी गयी है। बुधवार की देर शाम से अर्धसैनिक बलों ने पूरे जिले में स्थानीय थाना के साथ फ्लैग मार्च कर शांति व सद्भाव का माहौल बनाए रखने का संदेश दिया तो देर रात से पूरे जिले में अर्धसैनिक बलों की मदद से विशेष अभियान चलाया गया। जिले की सीमाओं और प्रमुख मार्गों पर बनाए गए डायनेमिक चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मी व अर्धसैनिक बल लगातार वाहनों की जांच कर रहे हैं। जिले में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। ताकि, चुनाव के माहौल में कोई किसी प्रकार से गड़बड़ी फैलाने में कामयाब न हो सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार की रात से विशेष अभियान चलाया गया, इसके तहत स्थानीय पुल...