रुडकी, जून 28 -- कोतवाली में आगामी कावड़ यात्रा को सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने सभी एसपीओ को कावड़ यात्रा के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। मंगलौर कावड़ यात्रा का प्रमुख पड़ाव है। इसीलिए इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मंगलौर कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने सभी एसपीओ को कावड़ यात्रा के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ को देखते हुए यातायात को सुचारु रखने के लिए विशेष...