हापुड़, अगस्त 4 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बनखंडा में कुछ युवकों ने एक संदिग्ध के साछ लाठी डंडों और लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी थी। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने वीडियो पर तुरंत संज्ञान लिया। दरोगा ने 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बनखंडा का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक संदिग्ध के साथ लोग लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर रहे थे। किसी तरह मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को बचाकर थाने ले गए थे। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। बाबूगढ़ थाना में तैनान उप निरीक्षक नीरज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम वनखण्डा की एक वीड...