हरदोई, मई 20 -- हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्र के चक गांव निवासी 14 वर्षीय मुस्कान घरेलू किसी बात से खफा हो गई। इसके चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मां रामदुलारी ने बताया कि जैसे ही उसको यह जानकारी हुई तो वह सोमवार की देर शाम को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल आई। जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान ने मृत घोषित कर दिया। मुस्कान तीन बहन में छोटी थी। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि जिला अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...