मऊ, अप्रैल 27 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक शुक्रवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान सात मामलों में आयु से संबंधित संदिग्धता को देखते हुए जिलाधिकारी ने ऐसे समस्त प्रकरणों में आयु से संबंधित पुख़्ता साक्ष्य लगाते हुए पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी ने कुल 23 लंबित मामलों को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला हॉस्पिटल, संयुक्त निदेशक अभियोजन, अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की विस्तृत जांच के उपरांत कुल सात मामलों में क्षतिपूर्ति प्रदान करने की अनुमति प्रदान की गई। इस...