शामली, नवम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में 24 वर्षीय विवाहित महिला का शव कमरे के पंखे पर लटका मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सास, नंद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जनपद बागपत के गांव बजीतपुर निवासी वेदपाल की पुत्री आशा की शादी दो वर्ष पूर्व कस्बा प्रेमनगर निवासी आकाश से हुई थी। आकाश हैदराबाद में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। और वह लंबे समय से घर से दूर रहता है। घटना की जानकारी देते हुए पडोसी लोगों ने बताया कि बुधवार रात को आकाश का आशा से फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। सुबह के समय महिला कमरे से बाहर नही निकली, आकाश ने सन्देह होने पर तुरंत एक पडोसी को फोन किया। पडोसी ने घर जाकर...