लखनऊ, मार्च 5 -- ये दोनों युवक अक्सर अब्दुल को लेकर गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर आते थे एटीएस ने गुडंबा में एक घर में कई घंटे छानबीन की लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राम मंदिर को उड़ाने की साजिश के आरोप में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के नेटवर्क के बारे में एटीएस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है। पता लगा है कि उससे अक्सर दो लोग मिलने मिल्कीपुर जाते थे। ये दोनों युवक गुड़म्बा में कुर्सी रोड पर एक किराये के मकान में रुकते थे। एटीएस ने इस मकान में दो घंटे तलाशी ली। यहां से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। एटीएस की दो टीमें अयोध्या व दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। एटीएस ने चार दिन तक अब्दुल रहमान से पूछताछ की। इस दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी मिली। इसमें ही खुलासा हुआ था कि आतंकी संगठन राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रहे थे। इसके बाद ही खुफिया ए...